पंजाब पुलिस ने मोहाली जिले के खरड़ के सनी एन्क्लेव इलाके से तीन संदिग्ध युवकों को काबू किया है। उनके पास 2 एक 47, 5 पिस्टल और पाकिस्तानी सिम पकडे़ गए हैं। एसएसपी मोहाली ने प्रेस वार्ता में तीनों युवकों के पकड़े जाने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभी कन्फर्म नहीं है कि तीनों का पाकिस्तान से कनेक्शन है या नहीं, लेकिन पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दो दिन पहले पठानकोट में हुए आतंकी हमले को देखते हुए तीनों को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
जांच के दौरान सामने आया कि उनसे जो पिस्टल बरामद हुई है, वह पाकिस्तान, चीन और ब्राजील के बने हुए हैं। पकडे़ गए आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह, गोलू और संदीप के रूप में हुई है।