पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स बेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। शनिवार तड़के हुए इस हमले में चार आतंकी शामिल थे। चारों को मार गिराया गया है। वहीं 3 जवानों के भी शहीद होने की खबर है। फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वायुसेना का यह स्टेशन मिग-29 और अटैक हेलीकॉप्टर का बेस है। इस हमले में वायु सेना के सारे विमान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पूरे इलाकों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। वहीं एनएसजी को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है।
सेना की वर्दी में आए आतंकी
सूत्रों ने बताया कि तड़के 3.30 बजे सेना की वर्दी पहने चार आतंकी एक सरकारी गाड़ी में सवार होकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसे और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें आतंकियों को सुरक्षाबलों के मेस के पास रोके रखा है और मुठभेड़ जारी है।
जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की आशंका
पठानकाट एयरबेस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की आशंका है। गृह मंत्रालय के मुताबिक जिस तरीक़े से हमला हुआ, उससे लगता है कि जैश ने ही इस हमले को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ना ही इस बारे में कोई पुख्ता सुबूत मिले हैं।
मोदी दौरे के बाद हाफिज ने दी थी चेतावनी
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औचक पाकिस्तान दौरे के बाद से ही आतंकी संगठनों में खलबली मची हुई थी। मुंबई हमले के गुनाहगार आतंकी हाफिज सईद ने खुले तौर पर चेतावनी दी थी। इसके साथ ही नए साल के अवसर पर आतंकी हमले के साजिश के संकेत मिल गए थे फिर भी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।