सेक्टर 44 के एक फ्लैट से बीए फाइनल ईयर की छात्रा का शव संदिग्ध हालात पाया गया। छात्रा घर के ही पर्दे के साथ पंखे से लटकी थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला और जीएमसीएच-32 लेकर गए। जहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत बताया। मृतका के पिता का कहना है कि जिस फ्लैट में उनकी बेटी का शव मिला है। वहां मां और बेटा भी मौके पर थे। आरोप है कि बेटी की सहेली और मां-बेटा ने ही एक साजिश के तहत उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जीएमएसएच-16 के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सेक्टर 45 निवासी अनीता मिश्रा (22) के रूप में हुई है। अनीता सेक्टर 42 के गर्ल्स कॉलेज से बीए कर रही थी। पुलिस ने बताया कि लड़की का शव पंखे से लटका था। शव सेक्टर 44 बीएसएनएल फ्लैट के मकान नंबर 700-सी में शाम को मिला। परिजनों ने बताया कि अनीता का मंगलवार को कॉलेज में पेपर था और पेपर के बाद वह सीधा अपनी सहेली नीरू गौड़ के घर सेक्टर 44 चली गई थी।