अमित सेठी 11-12-2015 चंडीगढ़ सैक्टर-18 की मोबाईल शॉप पर युवक ने बुजुर्ग दम्पति से जमकर मारपीट बुजुर्ग दम्पति पिटते रहे लोग बने रहे तमाशबीन, मारपीट में बुजुर्ग महिला का दांत और पति का हाथ टूटा मारपीट का सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद। पुलिस ने किया मामला दर्ज । युवक की पहचान राजीव उर्फ़ रिप हुई है ।