26-11-2015 चंडीगढ़ अमित सेठी
सिप्पी सिंधु मर्डर केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है बृहस्पतिवार को सिप्पी सिंधु के परिजन एसएसपी चंडीगढ़ को मिलने आए थे । और उन्होंने एसएसपी को एक मेमरेंडम दिया की 12 दिसंबर 2015 तक अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो हम 13 दिसंबर को एक कैंडल मार्च करेंगे मटका चौक से लेकर सेक्टर सतारा के प्लाजा तक और चंडीगढ़ की सड़कों का चक्का जाम भी करेंगे और मेरे भाई के दोस्त जो की विदेश से आ रहे हैं । सिप्पी सिंधु के भाई का कहना है की इस केस के दोषी अच्छे रसूक वाले हैं इसलिए अभी तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। पत्रकारों ने इस पूरे मामले में एसएसपी चंडीगढ डॉ सब चेन सिंह गिल से पूछा की सिप्पी सिंधु मर्डर केस में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई और आज उनके परिजन आपसे मिलने आए थे एसएससी सुख चेन सिंह गिल ने गोलमोल जवाब दिया की हम इस केस की कारवाई कर रहे हैं और जल्द ही किसी परिणाम पर पहुंच जाएंगे