ब्यूरो अमित सेठी
मोहाली के कुम्बडा चौक पर गोली मार कर की हत्या। एसपी सिटी आशीष कपूर ने बताया बरनाला से हरप्रीत नामक व्यक्ति चंडीगढ़ अपना पासपोर्ट बनवाने तीन लोग के साथ आया था । और जिसमें से एक साथी वापस चला गया और दो लोग इसके साथ यही रुक गऐ इन दोनों के साथ इसकी किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई । सूत्रों के अनुसार जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी उसका नाम मनीष प्रभाकर बताया जा रहा है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया है एसपी सिटी आशीष कपूर ने बताया की जिस वैपन से गोली चलाई गई थी वह मौके पर बरामद हो गया है और यह सब लोग वरना गाड़ी से आए थे और दो लोग भाग गए और एक व्यक्ति को जनता की मदद से काबू करलिया गया है दूसरे व्यकतयो की तलाश जारी हैं ।
बाइट एसपी सिटी आशीष कपूर