AMIT SETHI 23-9-2015 चण्डीगढ़
काले पानी से परेशान ड्डूमाजरा के लोगचंडीगढ़ ड्डूमाजरा कॉलोनी मैं देर रात हुई बारिश के कारण लोगों के घरों मैं आया पानी। प्रसाशन के खिलाफ कॉलोनी वासियों का रोष। ड्डूमाजर रोड पर किया गया चक्का जाम। ड्डूमाजरा क्लोनी के लोगो ने चण्डीगढ़ प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की देर रात बारिश के कारण लोगो के घरो में पानी घुस गया कॉलोनी के लोगो ने पूरी रात जागकर गुजारी है लोगो ने काहा की चण्डीगढ़ प्रसाशन ने हमे काले पानी की सजा दी है कॉलोनी के लोग पहले ही डेंगू के प्रकोप से डरे हुऐ थे लोगो ने कहा की ड्डूमाजरा के साथ सौतेला व्यवाहर किया जारहा है। कॉलोनी के काउंसलर सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा की कॉलोनी के लोगो की समस्या जेन्यून है । पर प्रसाशन से गुजर्ष है की डंपिंग ग्राउंड के कारण कॉलोनी के लोगो को परशानी का सामना करण पड रहा है।
बाइट : नरेंद्र चौधरी
बाइट : काउंसलर सत्य प्रकाश अग्रवाल