जब भूतों की बात आती है तो पंजाबी ही ऐसे लोग हैं जो इससे डरने की बजाय इसका मजा लेते हैं। एक सरदारजी की वही मसखरी आपको सिनेमाघरों में 26 जून से देखने के लिए मिलेगी। यह कहना था फिल्म की स्टार कास्ट का जो सोमवार को चंडीगढ़ की जे डब्ल्यू मेरियट होटल-सेक्टर- 35 में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची। फिल्म के कहानी पर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बताया कि इंग्लैंड के भूतिया क्रेगड़ेरिक किले में भूत को पकड़ने के लिए सरदारजी जग्गी को बुलाया गया है। लिड एक्टर दिलजीत ने बताया कि पहली बार जब राइटर धीरज रतन ने उन्हें इस फिल्म की कहानी बताई तो उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दी। सरदारजी के रूप में हर उस पंजाबी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिन्हें हर उस भूत को पकडऩे में मजा आता है जो असल जिंदगी से ज्यादा कहानियों में रहते हैं। रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं गुणबीर सिद्दू और मनमनोड सिद्धू ।
बाइट – एक्टर दिलजीत दोसांझ
फिल्म की एक्ट्रेस मैंडी तक्खर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरा के सामने और कैमरे के पीछे दोनों ही माहौल खौफनाक थे। उन्होंने कहा, जिस किले में फिल्म को हमनें शूट किया वह सच में भूतिया है। आसपास के लोगों से वहां की कहानियां सुनकर तो वह खुद भी बुरी तरह डर गई थी। ऊपर से दिलजीत और नीरू बाजवा ने भी उनके डर का फायदा उठाया और बहुत सारे खेल-खेले।
बाइट – एक्ट्रेस मैंडी तक्खर