पिछले दिनों जहाँ सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ सेक्टर 50 के लोग उल्लुओ के आतंक से खोफ जदा थे वही अब बंदरो के आतंक ने भी शहर में दस्तक दे दी है | शहर के तमाम इलाकों के नागरिक जहां इन बदरो के खौफ में जीवन गुजार रहे हैं, वहीं अब इनके आतंक का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक तो यह बंदर केवल लोगो के घरो में घुस कर उत्पात मचाते थे लेकिन अब इन बंदरो ने रिहायशी इलाके के लोगो पर हमला कर उन्हें घायल करने का काम भी शुरू कर दिया है |ताजा मामला है सेक्टर 27 के मकान नम्बर 2196 | जहाँ शनिवार सुबह बंदरो की घात लगाये बैठी एक टोली ने घर में मोजूद सुमन नेगी नामक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन सोभाग्यवश घर के अन्य सदस्यों की मोजुदगी के चलते यह बंदर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन इस हमले में एक बंदर ने सुमन की टांग पर काट लिया | जिसके चलते परिवार के सदस्यों के द्वारा आनन फानन में सुमन को सेक्टर 19 की डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया | जहाँ प्राथमिक उपचार एवं करीब आधा दर्जन टिके लगाने के बाद डॉक्टरो ने सुमन को छुटी दे दी | वही इस घटना की सुचना मिलते ही वन विभाग का काफिला भी मोके पर पहुंच गया |वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले ही बंदर सेक्टर के कई लोगो को घायल कर चुके है जिसके चलते सेक्टर वासियों का घरो से निकलना मुहाल है | इसकी शिकायत इन सेक्टर वासियों के द्वारा कई बार वन विभाग के अधिकारियों को की गयी है लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है | जिसके चलते अब सेक्टर वासी मीडिया से मदद मांग रहे है | वही इस मामले पर जब वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया |